UP School Good News: ‘कोई भी स्कूल बंद नहीं किया जाएगा’, यूपी बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह बोले

UP School Good News : उत्तर प्रदेश में स्कूलों के मर्जर को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है , उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने स्कूल के मर्जर को लेकर उठ रहे सवालों को स्पष्ट करते हुए कहा कि कोई भी स्कूल बंद नहीं किया जाएगा और सभी बेसिक स्कूल यथावत काम करते रहेंगे। इतना ही नहीं उन्होंने आगे बताया कि बच्चों के स्कूलों में नामांकन की आयु घटाने से इनकार करते हुए कहा कि राष्ट्रीय मानक यह है कि बच्चा कक्षा 1 में 6 वर्ष का होना चाहिए और कक्षा आठ तक 14 वर्ष का होना चाहिए। शिक्षा के अधिकार के तहत बच्चों को आठवीं तक की अनिवार्य शिक्षा दी जा रही है, इसलिए नामांकन की आयु घटाना संभव नहीं है।

बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में लगभग 1 करोड़ 5 लाख बच्चे बेसिक शिक्षा स्कूलों में नामांकित हैं, जिन्हें लगभग 3,38,000 शिक्षक पढ़ा रहे हैं। इसके अलावा, 1,00,000 से अधिक शिक्षामित्र भी तैनात हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में बेसिक विभाग के स्कूलों में प्रति शिक्षक छात्र अनुपात 1:35 और 1:30 है, जिसे और बेहतर बनाने के प्रयास जारी हैं।

इसे भी पढ़ें:- UP VDO Breaking News: आयु सीमा बढ़ी, अब 40 साल तक के उम्मीदवार भी कर सकेंगे आवेदन

उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 11 अगस्त से शुरू हुआ है, जिसमें समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायकों ने सत्र शुरू होने से पहले बैनर पोस्टर के साथ प्रदर्शन किया। इस दौरान सपा विधायकों ने “आप चलाइए मधुशाला हम चलाएंगे PDA पाठशाला” के नारे लगाए। सत्र के हंगामेदार होने की संभावना है, क्योंकि विपक्ष इस सत्र को बहुत छोटा बताकर इसे बढ़ाने की मांग कर रहा है, लेकिन सरकार के मुताबिक यह सत्र 14 अगस्त तक चलेगा, जिसमें 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अवकाश रहेगा।

Leave a Comment

WhatsApp ग्रुप से जुड़ें!