Govt Teacher : बीएड वालों के लिए खुशखबरी ! ग्रेड-1 शिक्षक बनने का मौका , 3000 से अधिक पोस्ट पर विज्ञापन जारी

Govt Teacher : सरकारी विद्यालयों में शिक्षक बनने का लंबे समय से इंतजार कर रहे उन सभी छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है , राजस्थान में फर्स्ट ग्रेड शिक्षक बनने का शानदार मौका है क्योंकि राजस्थान लोक सेवा आयोग की तरफ से आधिकारिक रूप से नोटिफिकेशन जारी किया गया जिसमें 3000 से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी , विषय वाली जानकारी आगे आर्टिकल में दी गई है इसके लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन फार्म 14 अगस्त से लोक सेवा आयोग के ऑफिसियल वेबसाइट rpsc.rajathan.gov.in या sso.rajasthan.gov.in पर जाकर भर सकते हैं।

ये है विषयावर पदों की संख्या

राजस्थान फर्स्ट ग्रेड शिक्षक के कुल 3225 पोस्ट पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमें विषय वार पदों की संख्या नीचे पढ़ सकते हैं।

विषयरिक्त पद
हिंदी710
अंग्रेजी307
संस्कृत70
राजस्थानी06
पंजाबी06
उर्दू140
इतिहास170
राजनीति विज्ञान350
भूगोल270
अर्थशास्त्र34
समाजशास्त्र22
लोक प्रशासन02
गृह विज्ञान70
रसायन विज्ञान177
भौतिकी94
गणित14
जीव विज्ञान85
वाणिज्य430
चित्रकारी180
संगीत07
शारीरिक शिक्षा73
कोच (एथलेटिक्स)02
कोच (बास्केटबॉल)02
कोच (वॉलीबॉल)01
कोच (हैंडबॉल)01
कोच (कबड्डी)01
कोच (टेबल टेनिस)01

Rajasthan 1st Grade Teacher: फर्स्ट ग्रेड शिक्षक बनने के लिए क्या-क्या जरूरी ?

राजस्थान में फर्स्ट ग्रेड टीचर का फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त संस्थान व विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री और b.Ed की डिग्री होनी चाहिए।

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 21 साल से लेकर के 40 साल के बीच होनी चाहिए। अभ्यर्थी के आयु की गणना 1 जनवरी 2026 से की जाएगी।

पे मैट्रिक्स लेवल 12 के अनुसार मिलेगी सैलरी

राजस्थान में फर्स्ट ग्रेड शिक्षक के पोस्ट पर चयनित होने पर अभ्यर्थियों को राज्य सरकार के दौरान निर्धारित नियमानुसार पे मैट्रिक्स लेवल 12 के अनुसार सैलरी दी जाएगी। जिसमें मंथली बेसिक सैलरी 44,300 तक होगी।

कैसे होगा आवेदन ?

राजस्थान में फर्स्ट ग्रेड शिक्षक बनने के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन फार्म 14 अगस्त से लेकर के 12 सितंबर 2025 तक राजस्थान लोक सेवा आयोग के आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajathan.gov.in या sso.rajasthan.gov.in पर जाकर भर सकते हैं।

Leave a Comment

WhatsApp ग्रुप से जुड़ें!