UPSC Exam List: यूपीएससी जो कि देश का सबसे बड़ा परीक्षा लेने वाला संगठन है। यूपीएससी का फुल फॉर्म कुछ इस प्रकार है हिंदी में “संघ लोक सेवा आयोग” बोलते हैं और अंग्रेजी में “यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन” बोलते है। यूपीएससी भारत सरकार की एक संवैधानिक संस्था है, जिसका काम अलग-अलग सरकारी विभागों के लिए छात्रों का परीक्षा लेना है। UPSC जितने भी ग्रुप ए और ग्रुप बी के सरकारी नौकरियां हैं उनके लिए प्रतियोगिता परीक्षा आयोजन करता है और तमाम योग्य छात्रों को चयन करता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस संगठन की स्थापना 1926 में हुई थी।
इसकी खासियत यह है कि यूपीएससी की परीक्षा पूरे देश में एक जैसी ही होती है। आप में से ज्यादातर लोगों को यही पता होगा कि यूपीएससी केवल आईएएस और आईपीएस की परीक्षा को ही केवल आयोजित करता है लेकिन आपको बता दें की इसके अलावा भी हर साल यूपीएससी अलग अलग विभागों के लिए अलग-अलग परीक्षाएं आयोजित करता है। जिसमें प्रशासन, सेना, इंजीनियरिंग, मेडिकल, कानून और विज्ञान जैसे बड़े-बड़े एग्जाम भी शामिल है। नीचे हमने पूरा लिस्ट तैयार किया है कि यूपीएससी के अंतर्गत आने वाला कौन-कौन सा परीक्षा है जिसका आयोजन यूपीएससी करता है, जो की प्रत्येक छात्रों को जानना अनिवार्य है इसलिए अंत तक बने रहे।
UPSC के अंतर्गत होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा
Civil Services Exam – CSE (सिविल सेवा परीक्षा)
सबसे पहले आता है सिविल सर्विसेज एक्जाम यह यूपीएससी का सबसे लोकप्रिय प्रतियोगिता परीक्षा है। इस परीक्षा के जरिये छात्र आईएएस / आईपीएस / आईएफएस और आईआरएस जैसे बड़े-बड़े पद के लिए चयन किए जाते हैं। इसका परीक्षा को तीन चरणों में आयोजित किया जाता है सबसे पहले होता है प्रारंभिक परीक्षा जिसको प्रेलिम्स परीक्षा बोलते हैं। दूसरा है मुख्य परीक्षा जिसको मेंस एग्जाम भी बोलते हैं और तीसरा है इंटरव्यू जिसे पर्सनैलिटी टेस्ट भी बोला जाता है।
Indian Forest Service – IFoS (भारतीय वन सेवा परीक्षा)
दूसरे नंबर पर आता है भारतीय वन सेवा परीक्षा। इस परीक्षा के जरिए वन, पर्यावरण और वन्यजीव संरक्षण के लिए अफसरों को चयन किया जाता है। रिपोर्ट के मुताबिक इसकी प्रारंभिक परीक्षा सिविल सेवा के साथ होती है लेकिन मुख्य परीक्षा अलग-अलग आयोजित किया जाता है।
Engineering Services Exam – ESE/IES (इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा)
तीसरी परीक्षा का नाम है इंजीनियरिंग सर्विसेज एक्जाम। इस परीक्षा के लिए सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग वाले छात्र शामिल हो सकते हैं। इस परीक्षा को पास करने के बाद तमाम छात्र रेलवे, डिफेंस और केंद्रीय इंजीनियरिंग सर्विसेज के अवसर पद के लिए चयन किए जाते हैं। यह परीक्षा भी यूपीएससी के अंतर्गत कराया जाता है।
Combined Defence Services – CDS (संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा)
चौथा परीक्षा का नाम है कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज इसको संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा भी कहा जाता है। इस परीक्षा के जरिए उम्मीदवार आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के बड़े-बड़े आधिकारिक पद के लिए चुने जाते हैं। तमाम चयनित छात्रों को बाद में IMA, INA, AFA और OTA जैसे प्रतिष्ठित सैन्य स्थानों में ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है। इसकी भी परीक्षा यूपीएससी के अंतर्गत कराया जाता है
राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और नौसेना अकादमी (NA) परीक्षा
पांचवा परीक्षा है NDA नेशनल डिफेंस अकादमी और NA नौसेना अकादमी परीक्षा। इस परीक्षा के लिए आप अगर 12वीं कक्षा पास कर चुके हैं इसके लिए योग्य है। इसको पास होने के बाद युवाओं को NDA और NA में ट्रेनिंग दी जाती है और बाद में उन्हें सेवा के किसी बड़े अधिकारीक पद पर नौकरी मिलती है।
CAPF (Assistant Commandant) परीक्षा
सीएपीएफ इस परीक्षा को भी यूपीएससी के द्वारा आयोजित कराया जाता है। जिसके जरिए उम्मीदवार बीएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी और एसएसबी जैसे केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बालों में असिस्टेंट कमांडेंट पद के लिए चयन किए जाते हैं। चयन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है सबसे पहले उम्मीदवारों का लिखित परीक्षा होता है, उसके बाद फिजिकल टेस्ट और लास्ट में इंटरव्यू। इन तीनों परीक्षाओं के पास करने के बाद ही आप इन पदों के लिए चयन किए जाएंगे।
भारतीय आर्थिक सेवा (IES) और भारतीय सांख्यिकी सेवा (ISS)
भारतीय आर्थिक सेवा और भारतीय सांख्यिकी सेवा इसकी भी परीक्षा यूपीएससी के द्वारा ही आयोजित कराया जाता है। इसमें इकोनॉमिक्स और स्टैटिसटिक्स विषय से पढ़ाई करने वाले उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं। इस परीक्षा के जरिए भारत के आर्थिक सांख्यिकी विभागों के विशेषज्ञ अवसर पद के लिए उम्मीदवारों को चयन किया जाता है।
Combined Geo-Scientist Exam (संयुक्त भू-वैज्ञानिक परीक्षा)
संयुक्त भू-वैज्ञानिक परीक्षा जिसको अंग्रेजी में Combined Geo-Scientist Exam भी बोलै जाता है इसको भी UPSC आयोजित कराता है। इसमें Geologist, Hydrogeologist, Chemist आदि पदों के लिए उम्मीदवारों को नियुक्त किया जाता है। यह परीक्षा खासतौर पर विज्ञान और भू-विज्ञान क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए है।
Indian Corporate Law Services (ICLS)
रिपोर्ट के अनुसार यह सेवा कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के अंतर्गत आती है। इसमें लॉ ग्रेजुएट्स और कॉरपोरेट लॉ से जुड़े छात्र शामिल हो सकते हैं। यह कॉरपोरेट सेक्टर में काम करने का शानदार अवसर है।
Combined Medical Services – CMSE (संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा)
संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा इसको भी UPSC की करवाता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें की यह परीक्षा सरकारी अस्पतालों और संस्थानों में डॉक्टर भर्ती के लिए होती है। इस परीक्षा में केवल MBBS पास उम्मीदवार ही शामिल हो सकतें हैं।