CBSE का बड़ा आदेश! अब से हर छात्र के लिए जरुरी APAAR ID कार्ड वरना बोर्ड एग्जाम नहीं दे पाएंगे, ऐसे बनवाए

CBSE APAAR ID Latest News: सीबीएसई के तमाम छात्रों के लिए बहुत ही बड़ा अपडेट है। जितने भी छात्र जो सीबीएसई बोर्ड के कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं या 12वीं में पढाई करतें हैं उनके लिए यह अपडेट जानना जरुरी है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अब कक्षा 9 से 12 तक के सभी छात्रों को APAAR ID (Automated Permanent Academic Account Registry) बनवाना अनिवार्य कर दिया गया है। निचे हमने आपको विस्तारपूवर्क समझाया है की ये कार्ड छात्रों के लिए क्यों जरुरी है, इसका फायदा क्या क्या है और इसे कहाँ और कैसे बनवाना होगा।

APAAR ID कार्ड क्या है और क्यों जरुरी है

आपमें से काफी लोग यह सोच रहे होंगे की ये अपार आईडी कार्ड क्या है तो आपको बता दें की यह एक 12 अंकों का यूनिक डिजिटल आईडी नंबर है। इसे केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई द्वारा “वन नेशन, वन स्टूडेंट ID” योजना के तहत शुरू किया गया है। यह छात्रों के जितने भी शैक्षणिक रिकॉर्ड (मार्कशीट, सर्टिफिकेट, स्कूल डेटा आदि) को डिजिटल रूप में सुरक्षित रखेगा।

अब जानतें हैं की ये APAAR ID कार्ड छात्रों क्यों जरूरी है? इससे छात्रों की पूरी शैक्षणिक जानकारी एक जगह संग्रहीत रहेगी। डुप्लीकेट रिकॉर्ड या गलत जानकारी से बचाव होगा। यह APAAR ID कार्ड DigiLocker और Academic Bank of Credits (ABC) से सीधे जुड़ जाएगा। नई शिक्षा नीति (NEP 2020) और डिजिटल इंडिया के विजन को मजबूत करेगा।

APAAR ID कार्ड से छात्रों को क्या फायदा होगा

सीबीएसई के द्वारा जारी किये गए नोटिस के मुताबिक़ इस APAAR ID कार्ड के कई सारे फायदे हैं जो छात्रों को मिलेंगे जैसे की छात्रों के सभी डॉक्यूमेंट्स और मार्कशीट्स डिजिटल और सुरक्षित रहेंगे। छात्र किसी भी समय और कहीं से भी ऑनलाइन एक्सेस कर सकेंगे। छात्रों को स्कूल बदलने या आगे की पढ़ाई में रिकॉर्ड ट्रांसफर करना आसान होगा। भविष्य में कॉलेज एडमिशन और जॉब के लिए डॉक्यूमेंट्स दिखाने की परेशानी नहीं होगी।

APAAR ID कार्ड कहाँ और कैसे बनवाएं

अब जानते हैं कि छात्र यह अपार आईडी कार्ड कैसे बनवाएंगे? मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने स्कूलों को निर्देश जारी किया है कि तमाम छात्रों पर आईडी कार्ड उनको बनवाना होगा। स्कूलों को UDISE+ आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से इस आईडी कार्ड की प्रक्रिया को पूरी करनी होगी। रिपोर्ट के अनुसार कक्षा 9वीं और कक्षा 11वीं के रजिस्ट्रेशन से पहले तमाम छात्रों का अपार आईडी कार्ड बन जाना चाहिए। सीबीएसई ने यह भी आदेश दिया है की जितने भी छात्र जो 10वी या 12वी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले हैं उनको भी यह अपार आईडी कार्ड जरुरी है।

Leave a Comment

WhatsApp ग्रुप से जुड़ें!