CBSE New Syllabus Law: सीबीएसई छात्रों के लिए बहुत महत्ववूर्ण अपडेट है। CBSE ने सिलेबस में बड़े बड़े बदलाव किये हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ CBSE (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) ने हाल ही में कई अहम फैसले लिए हैं। अहम् फैसले में एग्जाम पैटर्न, सिलेबस, और ओपन बुक परीक्षा जैसे बदलाव शामिल हैं। यह बदलाव खासकर उन छात्रों के लिए किया गया है जो की, कक्षा 11 और 12 के लीगल स्टडीज़ (Legal Studies) विषय में नए टॉपिक्स जोड़े गए हैं। आइए जानतें हैं की सीबीएसई से क्या क्या बदलाव किये है।
सिलेबस में क्या क्या नया होगा
ऑनलाइन उपलब्ध जानकारी के मुताबिक़ छात्रों को तीन तलाक (Triple Talaq) – मुस्लिम महिलाओं से जुड़ा एक बड़ा कानूनी सुधार। भारतीय न्याय संहिता (BNS) – पुराने IPC की जगह नया क्रिमिनल लॉ। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) – आपराधिक प्रक्रिया (Criminal Procedure Code) से जुड़ा नया कानून। भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA) – सबूतों और गवाहों से जुड़ा नया नियम। सेक्शन 377 – LGBTQ+ से जुड़े अधिकार और सुप्रीम कोर्ट के फैसले।
हालिया सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले। आधुनिक कानूनी सिद्धांत। 2026–27 सेशन से नया सिलेबस लागू होगा। इसके लिए स्पेशल कमेटी और कंटेंट डेवलपमेंट एजेंसी बनाई जाएगी। भविष्य में टैक्सेशन और फाइनेंशियल मार्केट्स मैनेजमेंट जैसे विषय भी सिलेबस में जुड़ सकते हैं। इसमें ICAI (Institute of Chartered Accountants of India) और NSE (National Stock Exchange) की मदद ली जाएगी।
CBSE के द्वारा किये गए और अन्य बड़े बदलाव
जानकारी के अनुसार सीबीएसई के 9वीं क्लास की परीक्षा अब ओपन बुक मोड में होगी यानी छात्र परीक्षा देते समय किताबों का इस्तेमाल कर सकेंगे। CBSE बोर्ड की परीक्षाएं साल में 2 बार होंगी यह घोषणा पहले ही हो चुकी है। इससे छात्रों का बोझ कम होगा और अच्छे नंबर लाने में मदद मिलेगी।