ECCE संविदा टीचर के लिए क्या क्या शिक्षण योग्यता चाहिए और बनने के बाद सैलरी कितना मिलेगा – डिटेल जानकारी

ECCE Samvida Teacher Eligibility: आपमें से काफी लोग ऐसे होंगे जो ECCE टीचर बनना चाहतें होंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें की देश में बच्चों की शुरुआती शिक्षा (Early Childhood Care and Education – ECCE) पर जोर दिया जा रहा है। इसी के लिए अलग अलग राज्यों की सरकार अब ECCE संविदा टीचर की नियुक्ति कर रही है। अगर आप भी ECCE संविदा टीचर बनना चाहतें हैं तो आपको सबसे पहले यह जानना जरुरी होगा की ECCE संविदा टीचर के लिए योग्यता क्या क्या लगती है। निचे हमने विस्तारपूवर्क समझाया है की ECCE संविदा टीचर के लिए शिक्षण योग्यता क्या चाहिए, आयु सीमा कितना होना चाहिए और सैलरी कितना मिलेगा।

सबसे पहले आप ये जान लीजिये की ये ECCE संविदा टीचर होता क्या है? ECCE टीचर छोटे बच्चों (3 से 6 वर्ष तक) को पढ़ाने और उनकी देखभाल करने का काम करते हैं। इनका काम बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाई करवाना, नैतिक शिक्षा देना और उनकी बुनियादी स्किल्स को मजबूत करना होता है।

ECCE संविदा टीचर के लिए योग्यता

शिक्षण योग्यता के बात करें तो उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था या बोर्ड से कम से कम 12वीं कक्षा पास करने का प्रमाण पत्र चाहिए इसके साथ-साथ ECCE/NTT/D.El.Ed. (प्री प्राइमरी एजुकेशन) या इसी तरह का किसी भी मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट से डिप्लोमा / प्रशिक्षण कोर्स होना जरूरी है तभी आपको इस पद के लिए योग्य माना जाएगा। कई राज्यों में ECCE संविदा टीचर के लिए ग्रेजुएशन NTT/ECCE कोर्स की भी जरूरत पड़ती है। इसके अलावा उम्मीदवारों पर बच्चों के साथ काम करने की समझ और बाल मनोविज्ञान का ज्ञान भी जरूरी है।

संविधान टीचरों के लिए आयु सीमा भी देखा जाता है अगर आप सामान्य वर्ग के उम्मीदवार है तो आपका न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष तक रखी जाती है। वहीं पर आरक्षित वर्ग जैसे की की (एससी / एसटी / ओबीसी और महिलाओं) को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाती है।

ECCE संविदा टीचर के लिए मानदेय और चयन प्रक्रिया

ECCE संविदा टीचरों की मानदेय की बात करें तो तमाम संविदा टीचरों को स्थायी शिक्षकों की तुलना में कम वेतन दिया जाता है। ऑनलाइन जानकारी के मुताबिक़ संविदा टीचरों की शुरुआती सैलरी आम तौर पर 8000 रुपये प्रति महीना से लेकर 12000 रुपये प्रतिमाह तक होती है। वही पर कुछ ऐसे भी राज्य हैं जहाँ पर ECCE संविदा टीचरों की मानदेय 15000 रुपये प्रति महीना तक भी दी जाती है। मीडिया के अनुसार अनुभव और सरकार की नई नीतियों के अनुसार ECCE संविदा टीचरों की मानदेय में बढ़ोतरी की जा सकती है।

चयन प्रक्रिया की बात करें तो अधिकतर राज्यों में संविदा शिक्षकों की चयन प्रक्रिया मेरिट के आधार पर की जाती है। लेकिन राज्य ऐसे भी हैं जहाँ पर ECCE संविदा टीचरों की चयन प्रक्रिया इंटरव्यू और ट्रेनिंग के आधार पर की जाती है।

Leave a Comment

WhatsApp ग्रुप से जुड़ें!