ECCE Teacher Latest News: उत्तर प्रदेश के ECCE एजुकेटरों के लिए बड़ा अपडेट है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश में अब प्री-प्राइमरी स्कूलों में बाल वाटिका कक्षाओं का संचालन शुरू हो गया है यानी की सुरुवात हो चुकी है। 15 अगस्त 2025 से यूपी के लगभग 5000 से ज्यादा बाल वाटिकाओं में 3 से 6 साल तक के बच्चों की पढ़ाई शुरू की गई है। जानकारी के मुताबिक़ छोटे छोटे बच्चों की पढ़ाई के लिए लगभग 19000 से ज्यादा ECCE एजुकेटर (शिक्षक) की तैनाती की प्रक्रिया चल रही है। राजधानी लखनऊ में 170 एजुकेटर का चयन किया गया है। हालांकि, अभी तक इन एजुकेटर को नियुक्ति पत्र नहीं मिला है लेकिन विभाग द्वारा प्रकिया शुरू हो चूका है।
ECCE एजुकेटरों का चयन कैसे हुआ
ऑनलाइन जानकारी के मुताबिक़ ECCE एजुकेटर का चयन शिवा-रजन के आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से किया गया है। चयन प्रक्रिया पूरी तरह से मेरिट के आधार पर हुई है। चयनित उम्मीदवारों को अब BSA (बेसिक शिक्षा अधिकारी) तैनाती देंगे।
जानकारी के मुताबिक़ हमे यहाँ भी पता चला है की तमाम चयनित एजुकेटर की कुछ शिकायत भी है। कुछ चयनित एजुकेटर का आरोप है कि उनसे नियुक्ति पत्र देने के नाम पर पैसे मांगे जा रहे हैं। साथ ही यह प्रलोभन भी दिया जा रहा है कि अगले साल मानदेय ₹25,000 कर दिया जाएगा।
संविदा एजुकेटर का मानदेय कितना तय किया गया है
रिपोर्ट के मुताबिक़ अभी संविदा एजुकेटर को: ₹10,313 मानदेय दिया जाएगा। अंतिम रूप से यह मानदेय ₹10,600 तय किया गया है। जबकि सरकार की ओर से ₹25,000 मानदेय बढ़ाए जाने को लेकर कोई आधिकारिक आदेश नहीं आया है। संविदा कर्मचारियों के मानदेय में वृद्धि पूरी तरह से राज्य सरकार के फैसले पर निर्भर है।
उत्तर प्रदेश सरकार सभी 75 जिलों में संविदा एजुकेटर तैनात करेगी। जानकारी के मुताबिक पहले चरण में – 10,000 से ज्यादा एजुकेटर नियुक्त किए जाएंगे। वही पर दूसरे चरण में तक़रीबन 8,800 एजुकेटर की तैनाती होगी। दूसरे चरण का आदेश जारी हो चुका है और प्रक्रिया शुरू भी हो गई है।
संविदा एजुकेटर के लिए कुछ शर्तें भी रखी गई है
सभी ECCE संविदा एजुकेटर की नियुक्ति संविदा पर 11 महीने के लिए होगी। अगर किसी ECCE संविदा एजुकेटर की कार्य संतोषजनक रहा तो कार्यकाल बढ़ाया जा सकता है।
ECCE संविदा एजुकेटर चयन प्रक्रिया इस प्रकार है। सबसे पहले उम्मीदवारों को सेवायोजन पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा करना होगा। उसके बाद चयन जिला स्तर की एजेंसी द्वारा किया जाएगा। अंतिम चयन जिला स्तरीय कमेटी करेगी।
अब सबसे बड़ा सवाल है की कौन कौन बन सकता है ECCE एजुकेटर? विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक़ इस ECCE संविदा एजुकेटर के लिए महिला और पुरुष दोनों आवेदन कर सकते हैं। शिक्षण योग्यताएँ कुछ इस प्रकार है: आवेदक के पास NTT (नर्सरी टीचर ट्रेनिंग), CT (सर्टिफिकेट इन टीचिंग) या किसी भी मान्यता प्राफ्त संस्था या विश्वविद्यालय से होम साइंस से स्नातक (ग्रेजुएशन) की डिग्री होना चाहिए।

