EPFO Rule Change : कर्मचारी ध्यान दें ! EPFO ने किया बड़ा बदलाव , बिना FAT नहीं जारी होगा UAN , कर्मचारियों को होगा फायदा

EPFO Rule Change : सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए जिन-जिन के पास पीएफ खाता है उन सबके लिए बड़ी अपडेट जारी की गई है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के द्वारा हाल ही में यूनिवर्सल अकाउंट नंबर यानि UAN नंबर को लेकर दो बड़े अपडेट जारी किए गए हैं , पीएफ खाता धारकों के लिए अपडेट को जानना काफी जरूरी है। जिसमें से एक बदलाव आया है की नौकरी बदलने पर अब नया यूएएन नंबर नहीं मिलेगा कर्मचारी का पुराना नंबर ही उसके साथ रहेगा। इस प्रक्रिया से अब कर्मचारियों को बार-बार अपना नया यूएएन नंबर प्राप्त करने और उसे सुरक्षित रखने की समस्या से छुटकारा मिलेगा साथ ही साथ पीएफ ट्रांसफर से लेकर पेंशन तक सब कुछ पहले से आसान हो जाएगा।

इसके अलावा दूसरा बड़ा बदलाव यह किया गया है कि बिना फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी ( FAT ) का उपयोग किए , किसी भी कर्मचारी का नया यूएएन नंबर जारी नहीं होगा। आइए जानते हैं क्या है फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी ?

जानिए क्या है ईपीएफओ फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी ?

हाल ही में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने उमंग एप (Umang App) के जरिए यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (Universal Account Number) यानि यूएएन नंबर जनरेट करने की प्रक्रिया को और सरल और सुरक्षित बनाते हुए फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी को अनिवार्य कर दिया है। इस टेक्नोलॉजी के आने के बाद अब नया UAN Number जनरेट करने के लिए सिर्फ आधार वेरिफिकेशन और केवाईसी से काम नहीं होगा बल्कि फेस ऑथेंटिकेशन यानी चेहरे के द्वारा वेरीफिकेशन होगा। इस वेरिफिकेशन के आने के बाद अब फर्जी ईपीएफओ अकाउंट और डुप्लीकेट यूएएन नंबर पर रोक लगेगी।

अब नहीं बदलेगा कर्मचारियों का UAN नंबर

पहले क्या होता था नौकरी बदलने के बाद कर्मचारियों को पुरानी यूनिवर्सल अकाउंट नंबर यानि यूएएन नंबर के बदले में नया यूएएन नंबर जनरेट कर दिया जाता था। अल्लाह की अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि नियम में बदलाव कर दिया गया है एक ही UAN नंबर किसी दूसरी नौकरी के लिए भी काम करेगा। नए बदलाव से भविष्य निधि खाते के पीएफ का रिकॉर्ड एक साथ रखने की सुविधा मिलेगा।

इसे भी पढ़ें:- UP VDO Breaking News: आयु सीमा बढ़ी, अब 40 साल तक के उम्मीदवार भी कर सकेंगे आवेदन

कर्मचारियों को होगा फायदा

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के द्वारा किए गए इस बदलाव से न सिर्फ कर्मचारियों को फायदा मिलेगा बल्कि कंपनियों को भी सहायता होगा इसके अलावा PF के रिकॉर्ड को इकट्ठा रखना और एनालिसिस करने में भी सहायता मिलेगी। इसके अलावा यह सभी फायदे भी होंगे

एक ही UAN नंबर / पासबुक में पूरा कर्मचारी का पीएफ रिकॉर्ड होगा।
कर्मचारियों को पीएफ ट्रांसफर करने में आसानी होगी।
पीएफ अकाउंट से कैश विड्रॉल करने में भी सहायता मिलेगा।
डाटा ट्रैकिंग और वेरिफिकेशन आसान होगा।

Leave a Comment

WhatsApp ग्रुप से जुड़ें!