Income Tax New Bill 2025: पास हुआ नया इनकम टैक्स बिल, 60 साल पुराने कानून में बदलाव, फायदा होगा या नुकसान यहाँ देखें

Income Tax New Bill 2025: बड़ी खबर सामने आ रही है नया आयकर विधेयक यानि की नई इनकम टैक्स बिल 2025 की तरफ से, जैसा की आपको पता होगा की 12 अगस्त 2025, सोमवार को लोकसभा ने नया आयकर बिल 2025 को पास कर दिया है। अब यह नया इनकम टैक्स बिल राज्यसभा से पास होगा और राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद इस बिल को कानून बना दिया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें की यह नया कानून इनकम टैक्स एक्ट 1961 की जगह लेगा।

नई इनकम टैक्स बिल के ऊपर वित्त मंत्री का कुछ ख़ास बयान सामने आया है। भारत की वर्तमान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने कहा कि यह बिल आयकर से जुड़े सभी कानूनों को एक जगह लाकर (कंसोलिडेट) और संशोधित करेगा। इस नई बिल का मकसद कानून को आम लोगों के लिए आसान और स्पष्ट बनाना है। रिपोर्ट के मुताबिक़ इससे पहले, सरकार ने 8 अगस्त 2025 को संसद में पेश किया गया पुराना मसौदा वापस ले लिया था। यह मसौदा फरवरी 2025 में बजट सत्र में पेश हुआ था और तुरंत प्रवर समिति के पास भेजा गया था। आइए विस्तारपूवर्क समझतें हैं की ये नए और पुराने इनकम टैक्स बिल में अंतर क्या है।

पुराने और नए इनकम टैक्स कानून में क्या अंतर है

ऑनलाइन जानकारी के मुताबिक़ पुराना कानून 1961 से लागू हुआ था, लेकिन उसकी भाषा और संरचना जटिल यानि की मुश्किल थी। नए कानून में 536 धाराएँ और 16 अनुसूचियाँ होंगी, जो सुव्यवस्थित रूप से लिखी गई हैं। अब “प्रीवियस ईयर” और “एसेसमेंट ईयर” की जगह “टैक्स ईयर” का इस्तेमाल होगा। मुकदमेबाजी कम करने के लिए अनावश्यक और विरोधाभासी नियम हटाए गए हैं। CBDT को डिजिटल युग के मुताबिक नियम बनाने की अधिक शक्तियां दी गई हैं।

समिति के द्वारा दिए गए सुझाव जो शामिल किए गए

कर वापसी में लचीलापन – देर से रिटर्न भरने वालों को भी टैक्स रिफंड का अधिकार। NIL-TDS ऑप्शन – जिनकी टैक्स देनदारी शून्य है, वे जीरो-TDS सर्टिफिकेट ले सकेंगे। खाली मकान पर टैक्स से राहत – काल्पनिक किराए पर टैक्स लगाने का नियम हटाया। हाउस प्रॉपर्टी डिडक्शन में स्पष्टता – नगरपालिका टैक्स घटाने के बाद 30% स्टैंडर्ड डिडक्शन, साथ ही किराए की संपत्ति पर ब्याज कटौती का लाभ। सरल अनुपालन नियम – PF निकासी पर TDS, एडवांस रूलिंग फीस और पेनल्टी से जुड़े नियमों को आसान किया। पेंशन लाभ का विस्तार – अब गैर-कर्मचारी भी बदली हुई पेंशन कटौती का लाभ ले सकेंगे।

इसे भी पढ़ें:- Cheapest Jio Recharge Plan

इनकम टैक्स विशेषज्ञ / एक्सपर्ट्स की क्या राय है

मीडिया के रिपोर्ट के अनुसार TaxManager.in के फाउंडर दीपक कुमार जैन का कहना है की इस नई इनकम टैक्स बिल का मकसद टैक्स कानूनों को और अधिक आसान और अधिक समझने योग्य बनाना है। जितने भी ईमानदार करदाताओं हैं उनकी छोटी गलतियों पर कम से कम दंड लगाया जाएगा। कटौतियों पर स्पष्ट नियम बनने से मध्यम वर्ग को राहत मिलेगी और उनकी टेक-होम सैलरी बढ़ेगी। अगर आपको नई इनकम टैक्स बिल से जुडी और अधिक जानकारी चाहिए तो आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट या न्यूज़ वेबसाइट की सहायता लें सकतें हैं।

Leave a Comment

WhatsApp ग्रुप से जुड़ें!