Opportunity for B.Ed Holders to Become Teacher: बीएड वालों के लिए सीनियर टीचर बनने का शानदार मौका , 6500 पोस्ट पर विज्ञापन हुआ जारी

Opportunity for B.Ed Holders to Become Teacher’s: सरकारी विद्यालयों में शिक्षक बनने की कई वर्षों से तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए बहुत ही शानदार मौका राजस्थान में सरकारी विद्यालय में सीनियर शिक्षक बनने का है , राजस्थान लोक सेवा आयोग की तरफ से माध्यमिक शिक्षा विभाग में सीनियर टीचर सेकंड ग्रेड के 6500 पोस्ट पर विज्ञापन को जारी कर दिया है , जारी विज्ञापन के अनुसार सेकंड ग्रेड के शिक्षक के लिए आवेदन का फॉर्म राजस्थान लोक सेवा आयोग की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर 17 सितंबर 2025 तक भर सकते हैं।

10 विषयों के 6500 पोस्ट पर नोटिफिकेशन जारी

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा विभाग में सीनियर शिक्षक के 10 विषयों का विज्ञापन जारी हुआ है। विषय वार पदों की संख्या नीचे देख सकते हैं। इसमें हिंदी , अंग्रेजी , संस्कृत , गणित , विज्ञान , सामाजिक विज्ञान , उर्दू , पंजाबी , सिंधी और गुजराती विषय शामिल किए गए हैं।

विषयगैर-अनुसूचित क्षेत्रअनुसूचित क्षेत्रकुल पद
हिंदी1005471052
अंग्रेज़ी11501551305
संस्कृत84298940
गणित11842011385
विज्ञान11601951355
सामाजिक विज्ञान4010401
उर्दू48048
पंजाबी11011
सिंधी202
गुजराती101
कुल58046966500

यहां पढ़ें कौन-कौन लोग भर पाएंगे फॉर्म ?

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा विभाग में सीनियर टीचर का विज्ञापन जारी हो चुका है अलग-अलग विषयों का सीनियर शिक्षक बनने के लिए अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त है विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में स्नातक पास होना चाहिए इसके अलावा नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन से मान्यता प्राप्त संस्थान से b.Ed की डिग्री होनी चाहिए।

जानें किस विषय के लिए क्या-क्या जरूरी

विषय समूहक्या क्या डिग्री जरुरी
हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, उर्दू, पंजाबी, सिंधी, गुजरातीसंबंधित विषय में स्नातक + NCTE से मान्यता प्राप्त संस्थान से B.Ed.
सामाजिक विज्ञानस्नातक में कम से कम दो वैकल्पिक विषय (इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, लोक प्रशासन, दर्शन) + B.Ed.
विज्ञानस्नातक में कम से कम दो विषय (भौतिकी, रसायन, प्राणी विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, माइक्रोबायोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी, बायोकैमिस्ट्री) + B.Ed.

18 से 40 वर्ष तक के उम्मीदवारों को मौका

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा विभाग में सीनियर शिक्षक बनने के लिए 18 से 40 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन फॉर्म भर पाएंगे। ऐसे उम्मीदवार द्वारा आरक्षित वर्ग की कैटेगरी में आते हैं उन्हें सरकार के नियम के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।

लिखित परीक्षा से होगा सिलेक्शन

राजस्थान में सीनियर टीचर के लिए उम्मीदवारों का सिलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों से बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। विज्ञापन के अनुसार परीक्षा जुलाई 2026 में प्रस्तावित है जिसे ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों में से किसी मोड पर कराया जा सकता है।

कैसे और कहां से भरे आवेदन फॉर्म ?

इसके लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन तरीके से आवेदन फार्म राजस्थान लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in के माध्यम से भर सकते हैं।

Leave a Comment

WhatsApp ग्रुप से जुड़ें!