PM Internship Scheme: अगर आप छात्र हैं और अपने पढाई के साथ साथ कमाई भी करना चाहतें हैं तो सरकार के तरफ से आपको मौका दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम एक बार फिर युवाओं के लिए शानदार अवसर लेकर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अगस्त के अंतिम सप्ताह से इस योजना का दूसरा चरण के लिए ऑनलाइन पंजीकरण पक्रिया शुरू होने जा रहा है। इस योजना में देश की टॉप कंपनियां हिस्सा लेने वाली है। आपको बता दें की इस योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं को इंडस्ट्री-आधारित कौशल (Industry Based Skills) सिखाना है। ताकि युवा पढ़ाई के साथ-साथ वास्तविक कामकाज का अनुभव भी हासिल कर सकें। इसका फायदा यह होगा कि युवा आगे चलकर अपने करियर को नई ऊंचाइयों तक ले जा पाएंगे।
इस योजना में छात्रों को कई सारे लाभ मिलेंगे जो की कुछ इस प्रकार है: तमाम चयनित उम्मीदवारों को उनके इंट्रेस्ट के मुताबिक़ ट्रेनिंग (प्रशिक्षण) दी जाएगी। इसके साथ ही हर महीने तमाम उम्मीदवारों को ₹5,000 का स्टाइपेंड (भत्ता) भी मिलेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें की इस प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम (योजना) को कॉर्पोरेट अफेयर्स मंत्रालय (Ministry of Corporate Affairs) चला रहा है। इससे देश में कौशल विकास (Skill Development) को नई दिशा मिलेगी।
कौन कौन लोग इसमें शामिल हो सकतें हैं
अब जानते हैं कि इस पीएम इंटर्नशिप स्कीम के लिए कौन-कौन छात्र पात्र माने जाएंगे। सबसे पहले आवेदन कर रहे उम्मीदवार का न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 24 वर्ष तक होना चाहिए। इसके अलावा इस योजना के लिए वही छात्र पात्र माने जाएंगे जिनके पास हाई स्कूल से लेकर ग्रेजुएशन यह पोस्ट ग्रेजुएशन तक का शिक्षा प्रमाण पत्र है। इंटरमीडिएट डिप्लोमा फार्मा जैसे फील्ड वाले छात्र भी इस पीएम इंटर्नशिप योजना का हिस्सा बन सकते हैं। इस इंटर्नशिप योजना के लिए वह छात्र भी एलिजिबल माने जाएंगे जो अभी फिलहाल कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं, या कॉलेज के अंतिम चरण में है बस केवल नौकरी ना हो नौकरी कर रहे उम्मीदवारों को इसके लिए पत्र नहीं माना जाएगा। जिन छात्रों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था या विश्वविद्यालय से सीए, सीएस, एम.बी.बी.एस जैसी डिग्रियां है वह भी पात्र माने जाएंगे। अगर आपके परिवार की सालाना इनकम ₹8,00,000 से अधिक है या आपके घर में किसी के पास परमानेंट सरकारी नौकरी है तो इस केस में आपको योजना के लिए पत्र नहीं माना जाएंगे आपका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा।
किन किन क्षेत्रों में दी जाएगी इंटर्नशिप
ऑनलाइन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस योजना के तहत युवाओं को अलग-अलग इंडस्ट्रीज में इंटर्नशिप का मौका मिलेगा, अलग-अलग इंडस्ट्रीज जैसे की:
- आईटी और सॉफ्टवेयर
- बैंकिंग और फाइनेंस
- ऑयल, गैस और एनर्जी
- एफएमसीजी (FMCG)
- मैन्युफैक्चरिंग
- ऑटोमोटिव (वाहन उद्योग)
- मीडिया और एजुकेशन
- हेल्थ केयर (स्वास्थ्य सेवा)
- टेलीकॉम और ट्रैवल्स
- फार्मा (दवाइयां)
- एग्रीकल्चर (कृषि)
- टेक्सटाइल (कपड़ा उद्योग)
- कंसल्टिंग (परामर्श सेवाएं)
अप्लाई कैसे और कहाँ से करेंगे
चलिए अब जानते हैं कि छात्र इस पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कहां और कैसे करेंगे। सबसे पहले छात्रों को पीएम इंटर्नशिप योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। होम पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन का विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा करें। रजिस्ट्रेशन करने के बाद यूजर नेम और पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉगिन करना है। लॉगिन करते ही आपके सामने प्रोफाइल बनाने का विकल्प आएगा उस पर क्लिक करके सारे डिटेल्स को ध्यानपूर्वक भरना है। उसके बाद आपको अपने-अपने योग्यता के मुताबिक रिज्यूम जनरेट करना होगा। अब तमाम अभ्यर्थियों को अपना पसंदीदा सेक्टर या रोजगार चुनकर इंटर्नशिप के लिए आवेदन करना है। आवेदन करने के बाद सबमिट वाले बटन पर क्लिक करके कंफर्मेशन पेज का प्रिंट निकालना ना भूलें। अब जब आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा उसके बाद विभाग के तरफ से खुद आपको सूचना दिया जाएगा।