PMVBRY Portal – PM Viksit Bharat Rojgar Yojana 2025 Registration Start on Portal: केंद्र सरकार के द्वारा युवाओं के लिए एक दो नहीं बल्कि कई सारी योजनाएं चलाई जा रही हैं इसी क्रम में सरकार की तरफ से युवाओं के लिए एक और नई योजना की शुरुआत और रजिस्ट्रेशन का प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है। जी हां हम बात कर रहे हैं प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना की जिसकी जानकारी हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा उनके 12वीं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले से अपने भाषण में दी गई है। यह योजना मुख्य रूप से युवाओं को उनकी पहली नौकरी पर 15000 रुपये देने के लिए शुरू की गई है। केंद्र सरकार ने पोर्टल को लांच कर दिया है और पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होगा।
दो भागों में लागू हो रही है PMVBRY योजना , मिलेगा 15 हजार रुपये
सरकार के द्वारा इस योजना पर लगभग एक लाख करोड़ रुपए खर्च किया जाएगा , योजना को दो भागों में लागू करने का प्लान बनाया गया है , पहला भाग में 1 जुलाई 2025 के बाद 31 जुलाई 2027 के बीच पहले नौकरी पाने वाले युवाओं को सरकार 15000 रुपये की सहायता देगी। इसके दूसरे भाग में नौकरी देने वाले एंपलॉयर्स को सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। विकसित भारत योजना के तहत अभ्यर्थियों के साथ-साथ रोजगार देने वाले को भी फायदा होगा।
जानिए कितना मिलेगा फायदा
इस योजना के तहत पहली बार नौकरी प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को कुल 15000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी जिसमें सरकार इस पेज को दो बार दो किस्त में जमा करेगी। पहले भाग में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के द्वारा पंजीकृत कर्मचारियों को एक महीने का EPF वेतन जो अधिकतम 15000 रुपये हो सकता है दो किस्तों में दिया जाएगा। पहली किस्त 6 महीने की नौकरी पूरी करने पर 7500 रुपये की मिलेगी और उसके बाद दूसरी किस्त 1 साल पूरा होने पर भी 7500 रुपये की मिलेगी।
नौकरी देने वालों को ऐसे मिलेंगे 3000 रुपये
प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना के तहत प्रत्येक नए कर्मचारी पर नियुक्ताओं को 3000 रुपये प्रति माह तक की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी , यह पैसा सीधे एंपलॉयर्स को उनके पैन लिंक बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाएगा।
PM Viksit Bharat Rojgar Yojana: विकसित भारत रोजगार योजना में आवेदन फॉर्म कैसे भरें? जाने प्रक्रिया
प्रधानमंत्री विकसित भारत योजना पोर्टल को लांच कर दिया गया है केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडवीया ने बताया कि नियोक्ता और पहली बार नौकरी प्राप्त करने वाले कर्मचारी विकसित भारत योजना पोर्टल पर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
- रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना पोर्टल पर जाएं।
- पोर्टल का एड्रेस https://pmvbry.epfindia.gov.in या https://pmvbry.labour.gov.in है।
- पोर्टल खोलने के बाद अब Registration पर क्लिक करें।
- क्लिक करते हैं एक नया विंडो खुलेगा यहां पर अब अपना मोबाइल नंबर , ईमेल आईडी , आधार नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन करें।
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद अपना यूएएन नंबर डालें।
- सभी डिटेल्स भरने के बाद फाइनल रजिस्ट्रेशन फॉर्म सबमिट करें।
इसके अलावा केंद्रीय मंत्री द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक भारत सरकार के द्वारा लांच किए गए उमंग एप (Umang App) पर भी जाकर , प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं।