Ration Card Big News: उत्तर प्रदेश में राशन कार्ड धारकों की लापरवाही के कारण राशन कार्ड निलंबित करने का मामला सामने आया है , उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के 537844 राशन कार्ड धारकों के राशन कार्ड को अगस्त से लेकर अगले 3 महीने तक राशन न देने का निर्देश दिया गया है , ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि राशन कार्ड धारकों ने सरकार के द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार समय पर अपना ई केवाईसी कंप्लीट नहीं कराया है। ऐसे में इन सबका नाम राशन कार्ड (Ration Card) से अगले 3 महीने के लिए निलंबित किया जाएगा , निलंबित होने के बाद इन्हें राशन नहीं मिलेगा। यह परिणाम राशन कार्ड धारकों की लापरवाही के कारण सामने आया है।
शासन की तरफ से कई बार राशन कार्ड ई केवाईसी करने के लिए कहा गया हालांकि राशन कार्ड धारकों ने ईकेवाईसी नहीं कराया , लापरवाही बरतने पर विभाग की तरफ से कार्रवाई की गई है। आईए जानते हैं राशन कार्ड निलंबन से जुड़ा क्या है पूरा मामला।
इस वजह से राशन कार्ड से काटा गया नाम
सरकार की तरफ से पिछले कई महीनो से ई केवाईसी करने के लिए राशन कार्ड धारकों को दिशा निर्देश दिए जा रहे थे, ई केवाईसी करवाने की समय सीमा बीत चुकी है इस बीच शासन की ओर से दिशा निर्देशों के तहत अभी केवाईसी न करने वाले लाभार्थियों का राशन कार्ड से नाम निलंबित किया जाएगा।
राशन कार्ड से नहीं कटेगा बच्चों का नाम
उत्तर प्रदेश के इस जिले में 5 साल तक के बच्चों के नाम फिलहाल नियमित नहीं किए जाएंगे , सीतापुर जनपद में 5 साल तक के बच्चों की कुल संख्या 11000 के लगभग है। विभागीय आंकड़ों के मुताबिक नगरी क्षेत्र की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों में ई केवाईसी करवाने में लापरवाही ज्यादा है।
इसे भी पढ़ें:- उत्तर प्रदेश के छात्रों को मिलेगा विदेश जाकर पढ़ाई करने का मौका, योगी सरकार की नई अटल छात्रवृत्ति योजना Atal Scholarship Yojana
जिले में 537844 लोगों का नाम होगा निलंबित
जानकारी के मुताबिक सीतापुर जिले के कुल 5 लाख 37 हजार , 844 राशन कार्ड धारकों के नाम राशन कार्ड से निलंबित किए जाएंगे।
विवरण | संख्या ( अनुमानित ) |
---|---|
कुल राशन कार्ड | 8,88,315 |
कुल लाभार्थी | 34,68,348 |
ई-केवाईसी न कराने वाले लाभार्थी (नगरीय) | 35,892 |
ई-केवाईसी न कराने वाले लाभार्थी (ग्रामीण) | 5,13,075 |
अगस्त में राशन न मिलने वाले लाभार्थी (कुल) | 5,37,844 |
ई-केवाईसी करवाने वाले लाभार्थी (नगरीय) | 81.4% |
ई-केवाईसी करवाने वाले लाभार्थी (ग्रामीण) | 78.57% |
Ekyc के लिए मिल सकता है एक और मौका
जिला पूर्ति अधिकारी अखिलेश कुमार ने बताया कि शासन के दिशा निर्देश अनुसार 100 प्रतिशत ई केवाईसी सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहे हैं हालांकि कई प्रकार की तकनीकी समस्या जिसमें मोबाइल नंबर लिंक ना होना , आधार प्रमाणीकरण में समस्या की वजह से ई केवाईसी की प्रक्रिया पर प्रभाव पड़ा , अगर शासन स्तर से ई केवाईसी कराए जाने की तिथि बढ़ाई जाती है तो लाभार्थियों को ई केवाईसी करने का एक मौका और मिलेगा।
अगस्त से लेकर अगले 3 महीने तक नहीं मिलेगा राशन
जिन लोगों का नाम राशन कार्ड से निलंबित किया जाएगा उन सभी को अगस्त से लेकर अगले 3 महीने तक राशन नहीं दिया जाएगा। उनके नाम अगले 3 महीने के लिए निलंबित किए जाएंगे।