Rojgar Mela Good News: यूपी में 8वीं से ग्रेजुएशन पास तक के लिए रोजगार मेला , 15 से 35 हजार रुपये तक सैलरी , 50000 युवाओं को मिलेगा मौका

Rojgar Mela Good News: अगर आप भी इधर-उधर नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप सभी के लिए रोजगार महाकुंभ में शामिल होकर अपना करियर बनाने का शानदार मौका है। उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए लखनऊ में विशाल तीन दिवसीय रोजगार महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है , इस रोजगार मेला का आयोजन 26 अगस्त से लेकर 28 अगस्त तक किया जाएगा रोजगार मेला में 170 से ज्यादा कंपनियां आ रही है जिसमें लगभग 50000 युवाओं को रोजगार का मौका मिलेगा। इसको लेकर रोजगार संगम पोर्टल पर जानकारी जारी कर दी गई है , रोजगार संगम पोर्टल पर हर एक पोस्ट का नाम , कंपनी का नाम , सैलरी, आवेदन करने की जानकारी दी गई है।

कब , कहां और कितने बजे लगेगा रोजगार महाकुंभ ?

उत्तर प्रदेश में सरकार की तरफ से मिशन रोजगार योजना के तहत रोजगार महाकुंभ लखनऊ में आयोजित किया जाएगा। कब किस जगह कितने बजे लगेगा मेला नीचे टेबल में देख सकते हैं।

आयोजनकबकहाँसमय
रोजगार महाकुंभ26 से 28 अगस्त 2025लखनऊ, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठानसुबह 10 बजे से

8वीं से ग्रेजुएशन पास तक के अभ्यार्थियों को मिलेगा रोजगार

रोजगार मेला के लिए ऑनलाइन पंजीकरण का प्रक्रिया रोजगार संगम पोर्टल पर शुरू हो चुका है , ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने 8वीं / 10वीं / 12वीं / आईटीआई / डिप्लोमा / पॉलिटेक्निक / ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट जैसा कोर्सेज की लिया है वह इस रोजगार मेला में शामिल हो सकते हैं। रोजगार मेला में कौन-कौन सी कंपनियों में कौन-कौन से पोस्ट पर उम्मीदवारों को सेलेक्ट किया जाएगा इसकी जानकारी रोजगार संगम पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर देखें।

अभ्यर्थियों को रोजगार मेला में 15 से 35 हजार रुपये तक सैलरी

रोजगार महाकुंभ में उम्मीदवारों को उनकी योग्यता के आधार पर सिलेक्ट किया जाएगा, अभ्यर्थियों को उनकी योग्यता , कौशल और चयन किए गए पद के आधार पर सैलरी दी जाएगी , संभावित सैलरी देख सकते हैं।

योग्यतासैलरी ( अनुमानित )
आठवीं दसवीं पास10,000 – 15,000 रुपए
12वीं पास18,000 – 21,000 रुपए
ग्रेजुएशन पास25,000 – 30,000 रुपए
आईटीआई पास15,000 – 20,000 रुपए
पॉलिटेक्निक या डिप्लोमा30,000 – 35,000 रुपए तक

170 से ज्यादा कंपनियों में 50000 युवाओं को मिलेगा मौका

रोजगार मेला में लगभग 170 से ज्यादा कंपनियां आ रही है इसके अलावा अभ्यर्थियों का जर्मनी जापान जैसे देशों में भी प्लेसमेंट किया जाएगा। रोजगार मेला में अभ्यर्थियों को सीधे इंटरव्यू के द्वारा सिलेक्ट किया जाएगा , रोजगार मेला में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी अपने साथ सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट आधार कार्ड , पासपोर्ट साइज फोटो , मार्कशीट मोबाइल नंबर को लेकर जाए।

Leave a Comment