युवाओं के लिए गोल्डन चांस ! SBI फेलोशिप 2025 के लिए आवेदन शुरू, हर महीने मिलेगा 16000 रुपये , 2000 रुपये यात्रा भत्ता , जानें पात्रता

SBI Foundation Youth For India Fellowship 2025 : देश के युवाओं के लिए स्टेट बैंक के साथ काम करने का शानदार असर है , जी हां स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया फाउंडेशन ने यूथ फॉर इंडिया फैलोशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन विंडो खोल दी है , यूथ फॉर इंडिया फैलोशिप प्रोग्राम 2025-26 बैच के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म youthforindia.org वेबसाइट पर शुरू हो चुका है। उम्मीदवार इसके लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म 11 सितंबर 2025 तक भर सकते हैं ध्यान रहे इस प्रोग्राम के तहत युवाओं को ग्रामीण भारत में जमीनी स्तर पर जीवन सुधार करने का मौका मिलेगा।

यहां यूथ फॉर इंडिया फैलोशिप प्रोग्राम 13 महीने के लिए होता है , इसकी शुरुआत अक्टूबर 2025 से शुरू होगी। अभी इसके लिए रजिस्ट्रेशन विंडो खुला हुआ है अभ्यर्थी पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। मानदेय जानते हैं कौन-कौन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और कितना मिलेगा मानदेय और यात्रा भत्ता ?

क्या है एसबीआई का यूथ फॉर इंडिया फेलोशिप प्रोग्राम?

एसबीआई फाउंडेशन की तरफ से यूथ फॉर इंडिया फैलोशिप प्रोग्राम शुरू किया गया है जिसका मुख्य उद्देश्य युवाओं को ग्राउंड लेवल पर काम करने का मौका देना। यह पूरी तरह से फंडेड प्रोग्राम है जिसमें चुने गए फिरोज रोलर कम्युनिटी के साथ मिलकर 13 प्रतिष्ठित एनजीओ के सहयोग से स्थायी समाधान तैयार करेंगे। अब तक के आंकड़े के मुताबिक 2011 से लेकर के अब तक फैलोशिप में 21 राज्यों के 250 से ज्यादा गांव में 1.5 लाख से ज्यादा लोगों को प्रभावित किया है।

कौन-कौन लोग कर सकते हैं अप्लाई

  • शैक्षिक डिग्री: 1 अक्टूबर 2025 तक ग्रेजुएशन पूरा करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
  • आयु सीमा: 21 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • जन्म तिथि: 5 अक्टूबर 1993 से 6 अक्टूबर 2004 के बीच होनी चाहिए।
  • निवास : इसके लिए भारतीय युवा, एसबीआई कर्मचारी, नेपाल और भूटान नागरिक, ओवरसीज सिटिजन आफ इंडिया , नॉन-रेजिडेंट इंडियन उम्मीदवार भी अप्लाई कर सकते हैं।

हर महीने मिलेगा 16000 रुपये और यात्रा भत्ता , अन्य लाभ

भत्ते का प्रकारमासिक भत्ता (₹)अन्य लाभ
लिविंग एक्सपेंस16,000
ट्रांसपोर्ट2,000
प्रोजेक्ट संबंधी खर्च2,000
प्रोफेशनल लर्निंग और डेवलपमेंट1,000
सफल फेलोशिप पर री-एडजस्टमेंट भत्ता1,10,000 (एकमुश्त)
यात्राNA3AC टिकट किराया
स्वास्थ्य और सुरक्षाNA हेल्थ और पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस पॉलिसी

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया यूथ फॉर इंडिया फैलोशिप प्रोग्राम वर्ष 2025 26 के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म 11 सितंबर 2025 तक भरे जाएंगे अभ्यर्थी इसके लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन ऑफिशियल वेबसाइट apply.youthforindia.org पर जाकर भर सकते हैं।

Leave a Comment