SSC CGL Exam 2025 Cancelled News: एसएससी सीजीएल परीक्षा तिथि को लेकर बहुत बड़ा अपडेट सामने आया है। जैसा की आपको पता होगा की कर्मचारी चयन आयोग (SSC) विभिन्न सरकारी पदों पर नियुक्ति के लिए कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा (CBE) का आयोजन करता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद SSC ने अपनी परीक्षाओं में कुछ बड़े बदलाव किए हैं।
इन बदलावों की शुरुआत SSC Selection Post/Phase XIII Exam 2025 से की गई थी, जो 24 जुलाई 2025 से लेकर 1 अगस्त 2025 तक देशभर के आयोजित किया गया था जिसके लिए तक़रीबन 194 परीक्षा केंद्र बनाए गए थें। आधिकारिक जानकारी के अनुसार इसमें लगभग 11.50 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिनमें से 5.50 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने परीक्षा दी। इस बार से उम्मीदवारों और परीक्षा कर्मियों दोनों के लिए आधार आधारित ऑथेंटिकेशन लागू किया गया है ताकि नकल और धोखाधड़ी रोकी जा सके।
परीक्षा के दौरान सामने आई थी तकनीकी दिक्कतें
परीक्षा के समय कुछ उम्मीदवारों को तकनीकी खराबी और अन्य कारणों से परेशानी हुई। ऐसे उम्मीदवारों को न्याय देने के लिए परीक्षा को 1 अगस्त 2025 तक रीशेड्यूल किया गया। इसके अलावा, 2 अगस्त 2025 को भी तीन शिफ्टों में करीब 8000 उम्मीदवारों के लिए विशेष परीक्षा कराई गई।
अब दुबारा कब आयोजित होगा परीक्षा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार परीक्षा लॉग्स की जांच में सामने आया कि 2 अगस्त 2025 को लगभग 55,000 उम्मीदवारों के डेटा में गड़बड़ी हुई है। निष्पक्षता बरतते हुए आयोग ने तय किया कि इन उम्मीदवारों को फिर से मौका दिया जाएगा। ये उम्मीदवार 29 अगस्त 2025 को परीक्षा देंगे।
इन्हें परीक्षा केंद्र उनकी पसंद के आधार पर दिया जाएगा। एडमिट कार्ड 26 अगस्त 2025 से डाउनलोड किए जा सकेंगे। पहले दी गई परीक्षा (24 जुलाई से 2 अगस्त के बीच) अब मान्य नहीं मानी जाएगी। चयन पोस्ट/फेज XIII परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों पर आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया परीक्षा खत्म होने के बाद शुरू होगी।
SSC CGL 2025 परीक्षा टली
आयोग ने परीक्षा प्लेटफॉर्म और सिस्टम की सख्त जांच करने का फैसला किया है। इसी कारण, Combined Graduate Level Exam (CGLE) 2025, जो 13 अगस्त से होना था, अब सितंबर 2025 के पहले सप्ताह से शुरू होगा। नई तारीख जल्द SSC की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
OTR (One Time Registration) अपडेट
14 अगस्त से 31 अगस्त 2025 तक उम्मीदवार अपने OTR (पंजीकरण फॉर्म) में सुधार कर सकते हैं। सितंबर 2025 से शुरू होने वाले नए आवेदन में उम्मीदवारों को OTR में बदलाव का मौका नहीं मिलेगा।
