UPTET 2025 New Rules: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) का इंतजार लाखों उम्मीदवार काफी लंबे समय से कर रहे थें, आखिरकार उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने UPTET परीक्षा की तारीख को लेकर बड़ा अपडेट का ऐलान कर दिया है मीडिया रिपोर्ट के अनुसार परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है। उमीदवारों को सूचित करना चाहता हूँ की उनका परीक्षा 29 और 30 जनवरी 2026 को आयोजित होगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें की इस बार UPTET परीक्षा में विभाग ने कुछ बड़े बदलाव भी किए हैं, जिनके बारे में प्रत्येक उम्मीदवारों को जानना जरूरी है। निचे हमने बदलाव के बारे में विस्तारपूवर्क समझाकर बताया है ध्यान से पढ़ें।
अब से बीएड अभ्यर्थी नहीं दे पाएंगे पेपर-1
पहली बार ऐसा होगा कि बीएड डिग्री धारक उम्मीदवार प्राथमिक (Paper-1) परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे। अब केवल डीएलएड, बीएलएड या समकक्ष योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी ही प्राइमरी स्तर की परीक्षा में बैठ सकेंगे। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यह बदलाव किया गया है। बीएड अभ्यर्थी केवल पेपर-2 (उच्च प्राथमिक स्तर) में ही शामिल हो पाएंगे।
UPTET के लिए योग्यता क्या है
UPTET परीक्षा का नया योग्यता प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है। UPTET परीक्षा Paper-1 के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राफ्त संस्था या विश्वविद्यालय से स्नातक के साथ 2 साल का डीएलएड/बीटीसी या बीएलएड (4 वर्षीय डिग्री) का होना जरुरी है। अब से नया नियम के मुताबिक़ बीएड अभ्यर्थी को पेपर-1 परीक्षा के लिए मान्य नहीं माना जाएगा।
UPTET परीक्षा Paper-2 के लिए योग्यता प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है। इस परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राफ्त संस्था या विश्वविद्यालय से स्नातक के साथ 2 साल का डीएलएड/बीटीसी या बीएड डिग्री होना जरूरी।
परीक्षा का पैटर्न और पासिंग मार्क्स
यूपीटेट परीक्षा के पैटर्न में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है, जैसे पुराना तरीका से होता था वैसे ही होगा। पेपर में कुल 150 सब्जेक्टिव सवाल पूछे जाएंगे। पूरे सवाल का जवाब देने के लिए उम्मीदवारों के पास 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाएगा और इस परीक्षा में किसी भी प्रकार का नेगेटिव मार्किंग नहीं है। पासिंग मार्क्स की बात करें तो इस परीक्षा में पास होने के लिए अभ्यर्थियों का न्यूनतम मार्क्स 150 में से 90 अंक यानी की 60% होना चाहिए अगर आप जनरल कैटेगरी की उम्मीदवार है तो, वहीं पर जितने भी आरक्षित वर्ग जैसे कि ओबीसी / एससी-एसटी कैटेगरी के उम्मीदवार हैं उनको 150 में से मात्र 82 अंक यानी की 55% चाहिए। परीक्षा पास करने के बाद जो प्रमाण पत्र आपको मिलेगा वह आजीवन के लिए मान्य रहेगा।
UPTET नोटिफिकेशन और आवेदन प्रकिया की जानकारी
काफी लोग लंबे समय से UPTET परीक्षा के आधिकारिक नोटिफिकेशन और आवेदन तिथि का इन्तिज़ार कर रहे हैं। उन तमाम उम्मीदवारों को सूचित करना चाहतें हैं की UPTET 2025 का विस्तृत नोटिफिकेशन अक्टूबर या नवंबर 2025 में जारी होने की पूरी संभावना है। इसके बाद ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। उम्मीदवारों से निवेदन है कि आप अपने परीक्षा की तैयारी जमथम के करें क्योंकि परीक्षा शुरू होने में ज्यादा दिन बाकी नहीं है।
